खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

सवांददाता अनिल कुमार

ग़ाज़ियाबाद । नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार के निर्देशन में आज रजापुर ब्लॉक में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय खेल खेलकूद प्रतियोगिता मेजर आर एस धनकड़ स्टेडियम, अटौर नंगला में आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन स्टेडियम के निदेशक श्री बिट्टू चौधरी ने किया । इसमें कबड्डी वालीबाल एथलेटिक्स , खो खो प्रतियोगिताओं में युवाओं ने भाग लिया तथा उनके परिवारजनों ने साथ आकर उनका मनोबल बढ़ाया । इस अवसर पर उपनिदेशक ने सभी खिलाड़ियों तथा उनके परिजनों को संबोधित करते हुआ कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को आने वाले चुनावों में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए तथा अपने परिजनों एवं परिचितों को को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना है तथा वे सभी युवा, लड़का या लड़की जिन्होंने 18 साल की आयु पूरी कर ली है अपना वोट बनवाएं तथा लोकतंत्र मे अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करे । लोकतंत्र की मजबूती का आधार अधिकतम वोट प्रतिशत डालने में निहित है अतः सभी अपने साथ साथ अन्य लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करे l लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में मानवी गोरी तथा लक्ष्मी ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कों की 400 मीटर दौड़ में गौरव विकास मयंक ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार लड़कों की 200 मीटर दौड़ में निखिल गौरव और हर्ष ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया । कबड्डी में आशीष देव आकाश हर्ष विशाल की टीम ने प्रथम तथा अंश इशांत देवांश प्रीत हर्ष की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । खो खो में आकाश दीपक मनीष अमित की टीम ने प्रथम तथा अभिषेक शिवम अहान की टीम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार वॉलीबॉल में प्रशांत शिवम की टीम ने प्रथम तथा बादल सुंदर और लक्ष्य की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में कोच पूजा पीटीआई सुंदर शर्मा प्रशांत चौधरी आशा शर्मा रविंद्र धनखड़ अनूप सनी आदि लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री तालिब ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *