रेलवे रोड पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों का आतंक

उगता भारत ब्यूरो

दादरी। रेलवे रोड पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत करतार एंक्लेव में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर करीब 5 लाख रुपए का समान चोरी करके ले गए। मकान मालिक मकान का ताला लगाकर अपने बच्चों का इलाज करने के लिए दिल्ली गए थे पड़ोसी ने इस चोरी की सूचना फोन करके मकान मालिक को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार शिव शंकर मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं लेकिन कई साल से करतार एंक्लेव में अपने परिवार के साथ रहकर ग्रेटर नोएडा की निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। करीब 5 दिन पहले मकान का ताला लगाकर अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए पति-पत्नी दिल्ली के किसी अस्पताल गए थे। देर रात चोरों ने मकान पर लगे ताले को तोड़ दिया और मकान के अंदर जाकर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात नगदी व अन्य सामान चोरी करके ले गए। पड़ोसी ने मकान का ताला टूटा देख इसकी जानकारी फोन करके मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने अस्पताल से आकर देखा तो मकान में रखा सामान गायब था मकान मालिक ने बताया की चोर एक स्कूटी एक गैस सिलेंडर दो अंगूठी एक चैन एक मंगलसूत्र चांदी के सिक्के होम थिएटर व नगदी सहित कई लाख रुपए का समान चोर चुरा कर ले गए। इस चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में रेलवे रोड पुलिस चौकी क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है कुछ दिन पहले चोरों ने रेलवे रोड पुलिस चौकी क्षेत्र से चंद कदमों की दूरी पर एक प्राचीन मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था पुलिस अभी तक कई चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाई है लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों के मन में दहशत बनी हुई है कॉलोनी के लोगों का कहना है की कुछ पुलिस अधिकारी अपना रिकॉर्ड साफ सुथरा रखने के लिए चोरी की कुछ ही घटनाओं का मुकदमा दर्ज करते हैं जबकि कुछ घटनाओं का मुकदमा दर्ज नहीं करते हैं। जिसका फायदा सीधे-सीधे चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को मिलता है। अब देखना होगा कि रेलवे रोड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस अधिकारी कब तक इस घटना का खुलासा करेंगे। या फिर यह घटना भी बिना खुलासा के ही फाइलों में बंद हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *