संजय कुमार
दादरी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक ओला उबर टैक्सी चालक के साथ टैक्सी में बैठे लोगों ने अपने साथियों को बुलाकर टैक्सी चालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अरविंद निवासी भट्टा कॉलोनी शिव मंदिर भंगेल ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया की ओला उबर कंपनी में टैक्सी चलाता है। 2 तारीख को रोहित नाम से गाजियाबाद के लिए रावजी फॉर्म रेलवे रोड से बुक हुआ था। मेरी गाड़ी में रावजी फॉर्म से एक महिला एक पुरुष व उसके तीन बच्चे बैठे थे रेलवे पुल पर चढ़ने से पहले एक स्कॉर्पियो चालक गड्ढे बचाने के चक्कर में कट मार रहा था। मैंने अपनी गाड़ी रोक ली गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने मुझे कहा की गाड़ी ठीक तरीका से चला जब मैंने बैठी सवारी से कहा की अगर आपको ऐसा लग रहा है कि मैं गाड़ी सही तरीका से नहीं चल रहा हूं तो आप दूसरी गाड़ी में चले जाओ इसी बात से नाराज होकर मेरी गाड़ी में बैठे व्यक्ति मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगा जब मैंने इसका विरोध किया तो उक्त गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने फोन करके तीन-चार और लोगों को बुला लिया उक्त लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply